फरीदकोट (विपन मित्तल):- एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने के मामले में सीआईए स्टाफ ने लुधियाना निवासी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दो आरोपितों को लुधियाना से गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग सका।जानकारी के अनुसार लुधियाना निवासी आरोपितों ने शहर के रहने वाले एक व्यक्ति से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। बाद में दस लाख से घटाकर रंगदारी की रकम ढाई लाख रुपये तय की गई थी। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी मिलने पर उन्होंने अपनी जांच शुरु कर दी थी।जिसमें पुलिस ने लुधियाना के शिमलापुरी निवासी हरदीप कुमार व प्रताप राय चौहान निवासी लुधियाना तथा हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर निवासी सुरेश कुमार उर्फ भीनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले के अनुसार उक्त तीनों आरोपित फरीदकोट में रंगदारी लेने के लिए पहुंचे थे। इसके पश्चात पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए गत दिवस लुधियाना में जाकर मामले की जांच की। पुलिस आरोपित प्रताप राय चौहान के बारे में जानकारी जुटाने के लिए लुधियाना के सराफा बाजार भी गई थी। जहां दुकानदारों द्वारा पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उनके जांच में विघ्न भी डाला गया।इस संबंध में डीएसपी जसमीत सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा उक्त आरोपितों के बारे में रंगदारी मांगने की सूचना मिलने के पश्चात मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।रिमांड में पुलिस आरोपितों से पूछताछ करेगी और ये पता लगाने की कोशिश करेगी की उनके द्वारा रंगदारी मांग कर रूपये किस तरह एकत्रित किए जाते थे और बाद में वे आगे यह रुपया कहां पहुंचाए जाते हैं इसके बारे में पूछताछ की जाएगी।उन्होंने कहा कि उनके पूछताछ के साथ-साथ तीसरे आरोपित को तलाश करने के लिए भी पुलिस सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि आरोपितों से पुलिस ने तीन लाख रूपये की नकदी तथा जिस कार में वे आए थे उसे बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से सारी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है।