कोटकपूरा, (विपन मितल) : दस मार्च को आने वाले नतीजों के मद्देनजर पंजाब में जोड़-तोड़ की राजनीति को लेकर राजनीति गरमा चुकी है। पंजाब लोक कांग्रेस ने भी कांग्रेस पर निशाना लगाते हुए कहा था, कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के उम्मीदवार अब जैसलमेर में जल्द ही देखने को मिलेंगे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी दर्जलिंग में दिखेंगे। कुलदीप धालीवाल राष्ट्रीय वक्ता भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि जोड़-तोड़ की राजनीति करने में कांग्रेस का बहुत बड़ा इतिहास रहा है। इसके उलट भारतीय जनता पार्टी पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि भाजपा लोगों की पार्टी है, खुशी से जोड़-तोड़ करने में विश्वास नहीं रखती परन्तु कांग्रेस ने इस बार उन लोगों को दोबारा टिकट दी है जो पहले से ही कैप्टन अमरिन्दर सिंह के हक में थे और नवजोत सिद्धू के विरोध में थे। कांग्रेस को लगता है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के हक में अब कई उम्मीदवार जा सकते हैं, जिस कारण कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को बचाने के लिए पंजाब से बाहर कर दिया है, रेस्क्यू कर दिया है, जिस से साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी डरी हुई बैठी है। इसके साथ ही जिन व्यक्तियों को टिकट दी थी, उन पर कांग्रेस पार्टी को विश्वास नहीं है क्योंकि टिकटों उन को दे दीं गई थीं जो कि कांग्रेस पार्टी के विरोध में थे। इसलिए अब उनको पता ही नहीं है कि जीतने वाले उम्मीदवार अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के हक में जाएंगे या फिर चन्नी के हक में।