फरीदकोट (विपन मितल )- भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रदेश प्रधान की तरफ से बीते कल बिजली की किल्लत को लेकर पंजाब सरकार को चेतावनी दी थी कि, अगर बिजली की किल्लत दूर नहीं होती तो वह पूरे पंजाब में रोष-प्रदर्शन शुरू करेंगे, जिसकी शुरुआत फरीदकोट बिजली बोर्ड के दफ्तर के बाहर धरना लगा कर की जायेगी, इसके चलते ही किसानों का बड़ा जलसा जिला फरीदकोट के बिजली घर के बाहर किया गया, और उनकी तरफ से धरना लगाकर पंजाब सरकार खिलाफ नारेबाजी की गई। किसानों ने पंजाब सरकार से मांग की किसानों को बिजली संकट में से निकाला जाए, ताकि किसान अपनी फसलों की बिजाई व खेत को धान की रोपाई के लिए तैयार कर सके।इस मौके पर किसान यूनियन डल्लेवाल के प्रदेश प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि उन्होंने पंजाब सरकार और बिजली बोर्ड को पहले ही आगाह किया था कि किसानों को बिजली की किल्लत से बचाया जाए नहीं तो किसान सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे, परन्तु विभाग समेत सरकार के कान पर जूं तक रेंगी, ऐसे में मजबूरन हमें धरना लगाना पड़ा।

    उन्होंने कहा कि हमारी बिजली विभाग के एक्सईन के साथ मीटिग हुई, परंतु उन्होंने रोज दो तीन घंटा बिजली देने की बात कही है, किसानों को मंजूर नहीं, क्योंकि बिजली मक्का और अन्य फसल के लिए पूरी चाहिए हमने चेतावनी दी है जब तक आठ घंटा बिजली नहीं मिलती, यह धरना जारी रहेगा कल से पूरे पंजाब में यह प्रदर्शन शुरू होंगे।बिजली विभाग फरीदकोट के एससी कुलवंत ने बताया कि हमारी उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत हो गई, हम सभी सर्कलों को 3 से 4 घंटे बिजली दी है, किसान नेताओं के साथ मीटिग भी हुई है, जल्द बिजली की किल्लत दूर हो जाएगी, परंतु किसान अभी धरना लगाने की जिद किए हैं, हमें पूरे पंजाब का ख्याल रखना होता है ताकि किसी को परेशानी न आए।बिजली बोर्ड के एक्शन कुलवंत सिंह ने कहा कि हमारे सर्कल दफ्तर के बाहर किसान यूनियन की तरफ से धरना लगाया गया, और हमारी समस्या यह थी कि तलवंडी साबो थर्मल प्लांट और रोपड़ थर्मल प्लांट के कुछ यूनिट बंद हो चुके हैं, जिनकी पूरी संभावना है कि कल तक चल जाएंगे और आने वाले दिनों में सप्लाई पूरी मिलने लगेगी। कोशिश होगी कि कल छह घंटे सप्लाई इनको देंगे। उसके बाद बराबर आठ घंटे सप्लाई को दी जाएगी और इससे किसानों की जो मक्की की फसल है, उसको बढि़या सप्लाई देने के लिए हम पाबंद है। दो ग्रुप में सप्लाई दी जा रही है, एक ग्रुप पांच बजे से लेकर रात के 8 बजे तक चलेगा, दूसरा 8 से 9 बजे तक चलेगा।