श्री मुक्तसर साहिब, 21 सितंबर (विपन मितल) शहर के प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल ने करीब 9 वर्ष पहले प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन की स्थापना की थी। स्थापना मीटिंग दौरान ढोसीवाल को सभी स्टाफ मैंबरों द्वारा सर्व समिति से प्रधान चुना गया था। मौजूदा समय में मिशन के चालीस के करीब एकटिव मैंबर हैं। सभी मिशन मैंबर बेहद श्रद्धा, नेक नीति और इमानदारी से टीम वर्क की तरह कार्य करते हैं। ढोसीवाल की अगुवाई में मिशन ने पूरे इलाके में अपनी निवेकली छवि बनाई हुई है। शासन प्रशासन पास अच्छे ढंग से जन समस्याओं को पहुंचाया जाता है और उनका सार्थिक समाधान करवाने के लिए प्रयत्न किए जाते हैं। मिशन स्थापना से लेकर प्रधान ढोसीवाल द्वारा की जा रही संस्था की अगुवाई और समाज सेवा के पूरे मिशन मैंबरों द्वारा जोरदार प्रशंसा की जा रही है। प्रधान ढोसीवाल को सम्मानित करने के लिए मुक्तसर विकास मिशन द्वारा स्थानीय निजी होटल में विशेष मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग दौरान सभी मैंबरों द्वारा प्रधान ढोसीवाल द्वारा समाज सेवा के किए जा रहे कार्यों की पुरजोर शब्दों में प्रशंसा की करते हुए उनको बधाई देते हुए उनको मिशन का गौरव और मार्ग दर्शक बताया है। मैंबरों ने आगे कहा कि पूरे मिशन ने प्रधान ढोसीवाल की अगुवाई में जन समस्याओं का समाधान करवाने के लिए मिशन को अच्छे ढंग से गाईड किया है। मीटिंग दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रधान ढोसीवाल को शानदार मोमैंटो भेंट करके सम्मानित किया। इस समय मिशन के चेयरमैन इंज. अशोक कुमार भारती, चीफ पैटर्न इंस्पैक्टर जगसीर सिंह और सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा ने कहा कि संस्था द्वारा समाज सेवा के जो कार्य किए गए है, उन सभी की सफलता का श्रय प्रधान ढोसीवाल को जाता है। इस समय मैंबरों ने ढोसीवाल की लंबी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। अपने संबोधन में ढोसीवाल ने अपने आप को सम्मानित किए जाने पर सभी मैंबरों का धन्यवाद किया। उन्होंने आगे कहा कि मिशन मैंबरों द्वारा बीते समय में दिया गया सहयोग ही सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने संस्था को हर तरह का सहयोग देने के लिए शहर निवासियों का पूरे दिल से धन्यवाद किया। ढोसीवाल ने पूरे मिशन द्वारा प्रशासन का धन्यवाद भी किया जिन्होंने संस्था द्वारा उठाए मुद्दों का समाधान किया। मीटिंग दौरान राजिंदर खुराना, डॉ. सुरिंदर गिरधर, जगदीश धवाल, मनोहर लाल हकला, अमर नाथ सेरसीया, विजय सिडाना, प्रदीप धूढिय़ा, डॉ. संजीव मिड्डा और डॉ. जसविंदर सिंह आदि समेत अन्य कई पदाधिकारी एवं मैंबर मौजूद थे।