श्री मुक्तसर साहिब (विपन कुमार मितल) : स्थानीय बुद्ध विहार निवासी एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) के संस्थापक चेयरमैन और आल इंडिया एस.सी./बी.सी./एस.टी. एकता भलाई मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल ने परिवार समेत गुरदासपुर जिले के गाँव नवां पिंड सरदारां की विरासती कोठी का दौरा किया। इस समय उनकी धर्म पत्नी बिमला ढोसीवाल, पुत्र इंज. कुनाल ढोसीवाल, पुत्र वधु प्रो. वंदना ढोसीवाल, पोत्र माधव, गोविंद और पोत्री असमारा भी शामिल थी। पंजाब टूरिजम विभाग द्वारा रजिस्ट्रड उक्त कोठी ने एक सप्ताह पहले ही देश भर के सबसे अच्छे ग्रामीण विरासती स्थानों में पहला स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि इस मंतव के लिए देश भर में से 750 गाँवों ने अप्लाई किया था। सन् 1836 में स. नराइन सिंह द्वारा बनवाई गई इस कोठी की उनकी चौथी पीड़ी में से सतवंत कौर और उनकी बेटियां गुरसिमरन कौर और गीता मौजूदा मालकिन हैं। गुरसिमरन कौर कोठी की देख भाल और सांभ-संभाल का कार्य करती है, जबकि उनकी छोटी बहन गीता गाँव में सैल्फ हैल्प ग्रुप चला कर महिलाओं को स्वंय रोजगार संपन्न बना रही है। बातचीत दौरान सिमरन कौर ने बताया कि उनके पूरे परिवार को इस कोठी से बेहद लगाव है और अपने पुरखों की इस कीमति निशानी को सांभ कर रखेंगी। जानकारी देते हुए प्रधान ढोसीवाल ने बताया है कि कोठी अंदर प्राचीन वस्तें हमारी बीती पीड़ी की यादें ताज़ा करवाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले लोक सभा के चुनाव समय सन्नी दियोल की रिहायश इसी कोठी में ही थी। ढोसीवाल ने यह भी बताया है कि कोठी द्वारा देश भर में पहला स्थान प्राप्त करने की खुशी में समस्त गाँव निवासियों द्वारा कोठी की मालकिन सतवंत कौर का ढोल, बाजों और हार पहला कर स्वागत किया गया। प्रधान ढोसीवाल ने बातचीत दौरान श्रीमति सतवंत कौर को इस रिवासती कोठी द्वारा पूरे पंजाब को देश भर के नकशे पर स्थान दिलवाने के लिए बधाई दी।