फरीदकोट,(विपन मितल) : केंद्रीय विद्यालय फरीदकोट छावनी की प्राचार्या डॉक्टर हरजिंदर कौर ने केंद्रीय विद्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें उन्होंने 1 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर वर्ष की भांति परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 1000 विद्यार्थी भाग लेंगे जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी बच्चों के साथ परीक्षा के ऊपर चर्चा करेंगे। परीक्षा को किस प्रकार तनाव रहित रह करके उसे हल किया जाए। परीक्षा को एक तनाव न मानकर एक उत्सव की तरह माना जाए। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो, लाइव वेब स्ट्रीमिंग की अनेक वेबसाइट जैसे कि पीएमओ, दूरदर्शन, माई जीओवी, यूट्यूब, फेसबुक लाइव, स्वयं प्रभा चैनल इत्यादि पर प्रसारित होंगी।

    प्राचार्य डॉ. हरजिंदर कौर ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम टेलीविजन पर भी अनेक चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। डॉक्टर हरजिंदर कौर ने सभी विद्यार्थियों को इस बाबत सूचित किया तथा बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों को विद्यालय में आकर यह प्रोग्राम देखने के लिए निर्देशित किया, जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं।