जालंधर(विक्की सूरी):- विदेश भेजने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में कमिश्नरेट पुलिस ने जालंधर की आरएस ग्लोबल ट्रेवल एजेंसी के मालिक सुखचैन सिंह राही पर मामला दर्ज किया है |पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म को लेकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। कार्रवाई न होने पर उसने फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन घरवालों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने मामले की पूछताछ की और घर जाकर छानबीन की तो उन्हें युवती का सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने ट्रेवल एजेंसी के मालिक राही को मौत के लिए जिम्मेदार बताया। पुलिस ने लीगल ओपिनियन लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, साथ ही युवती का मेडिकल भी करवा लिया है। पुलिस सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है।
सुसाइड नोट में लिखी आप बीती
सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखा कि उक्त व्यक्ति ने बस स्टैंड से कचहरी को आते रास्ते में पड़ते होटल में बुलाया। वहां पर होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक कमरे में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके साथ क्या हुआ कुछ याद नहीं। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे। पुलिस पूरे सुसाइड नोट की जांच रही है।