मुस्लिम भाईचारे पर हो रहे आए दिन अत्याचार को रोकने और पिछले दिनों नकोदर में नूरमहल रोड पर फरूट का काम करने वाले शाहनवाज को इंसाफ दिलाने के संबंध में आज मुस्लिम समाज की ओर से नूरमहल टी-प्वाइंट पर धरना-प्रदर्शन किया है धरना प्रदर्शन करने वाले लोग इतने रोश में थे कि उनहोंने डीएसपी सब-डिवीजन नकोदर नवनीत सिंह माहल से भी बात करने से मना कर दिया। जालंधर में लाखों की तादाद में मुस्लिम भाईचारे के लोग रहते हैं जालंधर के तहसील नकोदर में मुस्लिम भाईचारे के साथ हो रहे अत्याचार और आए दिन मिल रही धमकियों के खिलाफ मुस्लिम भाईचारे में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूटता जा रहा हैं मामला नकोदर स्थित नूरमहल रोड पर फ्रूट की दुकान कर रहे मोहम्मद शाहनवाज से रंगदारी टैक्स ना देने पर जिस तरह से सरेआम बीच सड़क पर तलवारों और हथियारों से लैस गुंडागर्दी का नंगा नाच करके लहूलुहान किया गया है जिसे देखकर मुस्लिम भाईचारे के लोग डरे और सहमे हुए हैं यह सारे मामले सी.सी.टीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस ने अपनी फारर्मेलिटी के तौर पर 307 का परचा तो दर्ज कर लिया है लेकिन 8 गुंडे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है वही मोहम्मद शाहनवाज की हालत बिगड़ती देख सिविल सर्जन नकोदर ने उन्हें सिविल हस्पताल जालंधर रेफर कर दिया है हैरानी की बात यह है कि चार रोज पहले भी रंगदारी टैक्स न देने पर यह गुंडे दुकान पर आकर धमकियां देकर गए थे इस सारे मामले की रिकॉर्डिग पुलिस को देने के बावजूद भी पुलिस ने इसकी कोई सुनवाई नहीं की अगर पुलिस ने पहले एक्शन ले लिया होता तो आज जानलेवा हमला नहीं होता इसलिए शुक्रवार की नमाज के बाद मदनी मस्जिद रेलवे रोड नकोदर और मस्जिद ए कुबा खांमबरा से मजहर आलम की प्रधानगी मे जत्था नकोदर पहुंचकर अपना प्रोटेस्ट जाहिर कर रहा है अगर पुलिस ने मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया हमारा संघर्ष जारी रहेगा उल्लेखनीय है कि बीते साल भी इन परिवारों को इस तरह की जान से मार देने की धमकियां मिल चुकी थी जिस के डर के कारण यह चारों मुस्लिम परिवार अपने दुकान समेट कर यूपी के नानौता जिला सहारनपुर चले गए थे मुस्लिम समाज ने पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अनुरोध किया है कि मुस्लिम भाईचारे को इंसाफ दिलाया जाए हमारी बात इसलिए नहीं सुनी जाती है क्योंकि हम अल्पसंख्यक हैं इस दौरान मुस्लिम समाज की ओर से चौंक में ही नमाज़ अदा की गई इस मौके पर शाहनवाज हुसैन के पिता शतरूदीन ने प्रैस को बताया कि जब तक मेरे बेटे पर हमला करने वाले गिरफ्तार नहीं होते धरना प्रदर्शन ऐसे ही चलेगा उनका कहना है कि पुलिस ने धारा 307 लगाकर पल्ला झाड़ लिया है अधिकारीयों ने पुलिस प्रशाशन नकोदर के सभी पुलिस अधिकारीयों को हमलावरों के साथ मिले होने का इलजाम लगाया है जबकि नकोदर पुलिस अधिकारीयों के हाथ पांव फूल गए हैं ।