आने वाली 27 को भारत बंद को लेकर अकाली दल संयुक्त पूरी तरह किसान संगठनों का साथ देगा। इसके लिए सीनियर अकाली नेता परमिंदर सिंह हिंसा ने अपने कार्यकर्ताओं से बैठकें की और इस बैठक में उन्होंने कहा कि कृषि को लेकर केंद्र सरकार ने जो काले कानून जारी किए है उसे सरकार को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसान ना बचा तो कुछ नहीं बचेगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह एक झूठा मुख्यमंत्री था जिसने जनता के साथ किए गए वादे पूरे नहीं किए।
कैप्टन अमरिंदर सिंह एक झूठा मुख्यमंत्री था जिसने जनता के साथ किए गए वादे पूरे नहीं किए और अपने फार्म हाउस से बाहर नहीं निकला ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री रहने का कोई अधिकार नहीं यह विचार हैं संयुक्त अकाली दल के सीनियर नेता और लहरागागा से विधायक परमिंदर सिंह ढिंढसा के जो आज संगरूर के दिडवा में 27 सितंबर के भारत बंद को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलनी करने पहुंचे थे।
भारत बंद को लेकर अकाली दल संयुक्त पूरी तरह किसान संगठनों का साथ देगा इसके लिए सीनियर अकाली नेता परमिंदर सिंह ढिढसा ने अपने कार्यकर्ताओं से बैठकें की मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहाकृषि को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए तीनों काले कानून वापस होने चाहिए अगर किसान ना बचा तो कुछ नहीं बचेगा।