जालंधर(विकी सूरी)- सेहत विभाग की ओर से जालंधर गुरु अमरदास नगर से 275 किलो नकली पनीर बरामद किया गया। जिसकी जांच के बाद पनीर नकली पाया गया और उसे नष्ट कर दिया गया। फैस्टिव्ल सीजन आते ही शहर में नकली खाद्य पदार्थों की सप्लाई भी कई गुणा बढ़ गई है। जिसमें पनीर, क्रीम, खोया जैसी आईटमों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। जिसके खिलाफ सेहत विभाग भी एक्टिव हो चुका है। सिविल सर्जन डाक्टर बलवंत सिंह ने कहा कि बीते दिनों सेहत अफसर डा. अरुण वर्मा तथा उनकी टीम ने गुरु अमरदास चौंक की तरफ जा रही गुरदासपुर नंबर वाली गाड़ी को रोका जिसमें 275 किलो पनीर, 17 किलो क्रीम तथा 60 देसी घी था। इन सभी पदार्थों के सैंपल जांच की गई जिसमें पनीर गुणवत्ता के आधार पर सही नहीं पाया गया और देसी घी तथा क्रीम के सैंपल ठीक पाए गए। जिसे रिलीज कर दिया गया।सिविल सर्जन डाक्टर बलवंत सिंह ने कहा कि फैस्टिवल सीजन के चलते सेहत विभाग की कई टीमें खाद्य पदार्थों के सैंपल ले रही है तांकि लोगों की सेहत के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके। इसी के साथ नकली समान बेचने तथा स्पलाई करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जांच दौरान कोई कमियां पाई गई तो दुकानदारों तथा स्पलाई करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।