भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने बजट पर प्रतिक्रिया में कहा कि जो बजट पंजाब सरकार लेकर आई है उसमें पंजाब की जनता के लिए कुछ भी नहीं है, सभी वर्गों को निराश करने वाला बजट है। पहले बजट की तरह जनता से सिर्फ खोखले वादे किए गए हैं। पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपये महीना ना देना, बुजुर्गों को 2500 रुपये प्रति माह पेंशन देने का खोखला वादा, इस बार भी पूरा नहीं किया गया। प्रदेश के व्यापार और उद्योग जगत के लिए भी इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है अगर यही हालात रहे तो पंजाब की इंडस्ट्री यहां से पलायन कर जाएगी। मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब की जनता से बदलाव के नाम पर वोट मांगने वाली आम आदमी पार्टी सरकार के खोखले वादे उभरने लगे हैं क्योंकि सरकार ने लगातार दूसरे बजट में जनता के लिए कुछ नहीं किया। बजट में गरीब व् मध्यम वर्ग के लिए भी कुछ नहीं है। यह बजट पूर्णता निराशाजनक बजट है।


    जिला कार्यकरिणी सदस्य अशोक चड्डा रिटायर्ड पीसीएस ने कहा पंजाब सरकार के मुलाजमों का 01- 07- 2015 से 30- 04- 2020 तक महंगाई भत्ते की किश्तों का करोड़ों रुपऐ देने बकाया है , बजट में इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया ये मुलाजमों के साथ सरासर धोखा है। इस अवसर पर जिला कार्यकरिणी सदस्य अशोक चड्डा,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीनू शर्मा,सिमरन,जिला उपाध्यक्ष किरण भगत,जिला सचिव शोभा अरोड़ा उपस्थित थे।