29अप्रैल (मितल):– पंजाब में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र अनुसार सभी प्राइमरी स्कूल 2 मई से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक खुलेंगे साथ ही सभी स्कूलों में 15 मई से 30 जून तक इस शर्त पर अवकाश रहेगा छात्रों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए 16 मई से 31 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।