जालंधर (विक्की सूरी) : आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने जालंधर पीएपी ग्राउंड में पहुंचने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का स्वागत किया । पंजाब पुलिस कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । मोहिंदर भगत ने कहा कि जालंधर पीएपी में 2999 ट्रेनिंग पूरी कर चुके कांस्टेबल की पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के पहुंचने से पंजाब पुलिस के ट्रेनिंग कर चुके कांस्टेबल में जहाँ जोश और उत्साह दिखा वहीं उनको अपने काम को और बेहतर तरीके से करने का बल मिला है । उन्होंने कहा कि बड़े लंबे समय के बाद पंजाब पुलिस का कोई ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया है और इसमें पंजाब सरकार का बहुत बड़ा सहयोग है, जिससे पंजाब पुलिस को सम्मान और गर्व की अनुभूति हुई है । मोहिंदर भगत ने कहा कि ट्रेनिंग पूरी कर चुके 2999 कांस्टेबलों में 1901 पुरुष कांस्टेबल और 1098 महिला कांस्टेबल है। मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब में अलग-अलग शहरों में अपनी नौकरी ज्वाइन कर कांस्टेबल अपनी सेवाएं देंगे, जिससे पंजाब पुलिस की चल रही नशा मुक्त पंजाब की मुहिम को और बल मिलेगा । मोहिंदर भगत ने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले कांस्टेबलों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुरस्कार दिए और वही अपना वादा भी पूरा किया कि मैं खुद पंजाब पुलिस में जवानों की जॉइनिंग करवाऊंगा ।