पाकुड़- झारखंड के पाकुड़ जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना ट्रक और बस की आमने सामने की टक्कर कारण हुई। टक्कर के बाद दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में अधिकांश लोग बस यात्री थे।
जानकारी के मुताबिक बस साहेबगंज जिला के बरहरवा से देवघर जा रही थी। वहीं गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक दुमका तरफ से आ रहा था। उसी समय अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के साहेबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क के पाडरकोला गांव के पास दोनो में टक्कर हो गई। हादसे की वजह कोहरा होना बताया जा रहा है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। फिलहाल मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मरने वाले में दो ड्राइवर, एक खलासी, एक कंडक्टर सहित अन्य लोग शामिल हैं।