चंडीगढ़/31जुलाई:पंजाब कांग्रेस को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह जिले पटियाला से घनौर, सनौर तथा राजपुरा सीटों के नेताओं के अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की उपस्थिति में शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने से करारा झटका लगा।

    कांग्रेसी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष ने उन्हे पार्टी में उचित सम्मान और मान्यता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्टी नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, विधायक हरिंदर सिंह चंदूमाजरा और शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष के ओएसडी चरनजीत सिंह बराड़ भी मौजूद थे।

    सरदार सुखबीर सिंह बादल ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा पंजाब ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष हेम राज शर्मा के साथ पार्टी में परशुराम , कोर कमेटी के उपाध्या कुलविंदर शर्मा के अलावा राजेश शर्मा, सुशील शर्मा, शमशेर सिंह सैनी, वरिंदर कुमार, धर्मपाल शर्मा, भरपुर सिंह, संदीप शर्मा, धर्मपाल नाभा, प्रिंस पटियाला, सूरज भान तथा घनौर से भरपुर घुग्गा का पार्टी में स्वागत किया।

    सरदार बादल ने वरिष्ठ आम आदमी पार्टी के नेता जोकि डूडन सदन मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखजिंदर सिंह टांडा, गुरदेव सिंह नामधारी, पूर्व सुरसितगढ़ काॅपरेटिव सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष बख्शीश सिंह और हरिं सिंह थेरी सनौर से शामिल हुए का पार्टी में स्वागत किया।

    सरदार बादल ने भाजपा जिला मीडिया इंचार्ज कृष्ण कुकरेजा, पूर्व पार्षद रवि कुमार लूथरा, रवि मेहताब, अमनदीप शर्मा, प्रदीप पंडित, करण मिततल, सतपाल , रामलाल कालरा व ओम प्रकाश सहित राजपुरा से पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ भाजपा नेताओं का स्वागत किया।