सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन Samsung Galaxy A06 को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A06 के साथ मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है। आइए फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं…\

    Samsung Galaxy A06 की कीमत

    Samsung Galaxy A06 के 4 जीबी रैम के सात 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये है। फोन को ब्लैक, गोल्ड और लाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

    Samsung Galaxy A06 की स्पेसिफिकेशन

    Samsung Galaxy A06 में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें एंड्रॉयड 14 आधारित One UI 6 मिलेगा।

    Samsung Galaxy A06 का कैमरा

    Samsung Galaxy A06 में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।

    Samsung Galaxy A06 की बैटरी

    सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की वायर फास्ट चार्जिंग है। इसमें डुअल 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसका कुल वजन 189 ग्राम है। सैमसंग का यह फोन सस्ता तो है लेकिन समस्या यह है कि इसमें 5जी कनेक्टिविटी नहीं है, जबकि सभी को आज 5जी की ही जरूरत है।