सरकारी योजनाओं बारे जागरूकता जरूरी : हरपाल सिंह गिल
फगवाड़ा – (नरेश पासी ) सर्व नौजवान सभा की ओर से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लडक़े) पुराना डाकघर रोड फगवाड़ा के 102 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वर्दियां वितरित की गई। इस संबंधी सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित समागम में जिला कल्याण अधिकारी हरपाल सिंह गिल व सीडीपीओ सुशील लता भाटिया के अलावा पावरकॉम के एडिशनल एस.ई. हरदीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जबकि गैस्ट आफ आनर के रूप में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, फगवाड़ा के नवनियुक्त चेयरमैन एडवोकेट कश्मीर सिंह मल्ली उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रंजीत कुमार गोगना, प्राचार्य गुरमीत सिंह पलाही, जेसीटी फगवाड़ा के महाप्रबंधक हुसन लाल व आम आदमी पार्टी एस.सी विंग जिला कपूरथला के अध्यक्ष संतोष कुमार गोगी ने संयुक्त रूप से की। जरूरतमंद विद्यार्थियों को वर्दियां वितरित करते हुए मुख्य अतिथि हरपाल सिंह गिल व सीडीपीओ सुशील लता भाटिया ने कहा कि सरकार की जन कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं हैं जिनके बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। एडिशनल एस.ई. हरदीप कुमार ने कहा कि समाज सेवा का कार्य आजकल एक कठिन कार्य है, लेकिन सर्व नौजवान सभा इस अभियान को तन मन धन से जारी रखे हुए है, जिसके लिए सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह बधाई के पात्र हैं। आप नेता संतोष कुमार गोगी ने कहा कि समर्पण की भावना से काम करके ही लोगों का दिल जीता जा सकता है। सर्व नौजवान सभा ने समाज के हर वर्ग में, हर क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्राचार्य रंजीत कुमार गोगना ने कहा कि सरकार के सहयोग से समाज सेवी संस्थाएं मिलकर काम करें तो यह सोने पर सुहागे वाली बात होगी। प्राचार्य गुरमीत सिंह पलाही ने जनसेवा को जीवन का मूल बताया और गृहस्थ जीवन के साथ समाज सेवा की अवधारणा का विस्तार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब की संस्कृति में सेवा का बड़ा स्थान है। अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने प्रदीप सिंह जगदेव और एनआरआई मंजीत कौर यू.के का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने एनआरआई मंजीत कौर के कोमा में चल रहे पुत्र के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों के अलावा एडवोकेट मल्ली को सम्मानित किया गया। संच संचालन लैक्चरार हरजिंदर गोगना ने किया। इस अवसर पर सभा के महासचिव डा. विजय कुमार, उपाध्यक्ष रविंदर सिंह राय, मनोहर सिंह तलवार, मनोज फगवाड़वी, हरचरण भारती, सुखदेव गंडवां, रमन नेहरा, साहिबजीत साबी, नरिंदर सिंह सैनी, आर.पी. शर्मा, विक्की सिंह, मनदीप सिंह, डा. नरेश बिट्टू, जगजीत सेठ, अनूप दुग्गल, नरेश कोहली रिटा. हेड मास्टर, हरविंद्र सिंह, शाम सिंह डीपीई, कुलदीप सिंह बाजवा, मास्टर सतनाम सिंह, अनूप कंडा, फजल उर रहमान, शमा रानी, सिमरनजीत कौर लेक्चरर, श्रुति दुग्गल, शिल्पा पुंज, शुभम, राहुल आदि उपस्थित थे।