फगवाड़ा (नरेश पासी,इंदरजीत शर्मा): शिव सेना पंजाब ने आज पुलवामा के शहीद सेनिकों की पावन समृति में एक श्रद्धांजलि समागम का आयोजन स्थानीय जीटी रोड स्थित प्राचीन श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर में किया। इस दौरान 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार हुए 40 भारतीय वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा एवं इन्द्रजीत करवल ने कहा कि भारत भूमि की रक्षा में जीवन का बलिदान करने वाले प्रत्येक वीर जवान का हर भारतीय सदैव ऋणि रहेगा।
उन्होंने कहा कि पाकस्तान ने जिस तरह से आतंकवाद को शह देकर भारत में आम नागरिकों और फौजी जवानों के रक्त से यहां की धरती को लहुलुहान किया है उसका परिणाम आज पाकिस्तान को भुगतना पड़ रहा है। करवल एवं पलटा ने कहा कि भारत ने कभी किसी पड़ोसी देश को बुरी नजर से नहीं देखा। यही वजह है कि भारत आज विश्व में अपनी प्रतिभा और ताकत के बल पर जहां आगे बढ़ रहा है वहीं पाकिस्तान में प्राकृतिक आपदाओं तथा अशांति के चलते लोग नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
भारत के प्रति कुंठा की भावना रखने वाली पाकिस्तानी फौज के प्रति वहां के लोगों में भारी नफरत और गुस्सा भर रहा है जबकि भारत अपने वीर सैनिकों पर हमेशा गर्व करता था और करता रहेगा। इस दौरान शिव सेना पंजाब के प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, सुनील जलोटा, विनोद गुप्ता, मनोज शर्मा के अलावा सिटी प्रधान अंकुर बेदी एवं व्यापार सेल के प्रधान अशोक आहूजा ने भी पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अपने मौजूदा हालत से सबक न लिया तो उसका नामो-निशान दुनिया से मिट जायेगा क्योंकि ईश्वर और अल्लाह के रूप में विश्व को चलाने वाली एक ही शक्ति हैं जो अन्याय और क्रूरता को कभी माफ नहीं करती। इस अवसर पर मनोज टण्डन, लल्लन, अमन, काला, अश्वनी शर्मा, राहुल, कुलवीर सिंह, अमन काला, रिंकू, ऐरी, गौरव कंडा, पंकज, भीम, सोनू, रजत अरोड़ा, डिंपी दारा, रणजीत बावा आदि उपस्थित थे।