चंडीगढ़/25अक्टूबर: शानदार जीत के साथ युवा नेता सिमरजीत सिंह ढ़िल्लों को स्नातक सीट पर पंजाब यूनिवर्सिटी का सीनेट सदस्य चुना गया है, जो 2909 वोट हासिल कर कोटा क्लियर करके जीतने वाले दूसरे उम्मीदवार बन गए हैं।

    सिमरन ढ़िल्लों ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 2008 में पंजाब यूनिवर्सिटी से छात्र राजनीति से की थी, और 2010 तक पीयूएसयू अध्यक्ष के रूप में काम किया। बाद में वह 2015 में शिरोमणी अकाली दल की एसओआई स्टूडेंग विंग में शामिल हुए और पार्टी प्रभारी के रूप में अहम भूमिका निभाई और छात्र निकाय चुनाव में एसओआई की भारी जीत में योगदान दिया।

    इसका खुलासा करते हएु एसओआई के राष्ट्रीय महासचिव और कार्यालय प्रभारी गुरपाल सिंह मान ने कहा कि सिमरन ढ़िल्लों की जीत से एसओआई की छात्र भलाई नीतियों को बढ़ावा मिलेगा, जिसकी बहुत ज्यादा सराहना की गई है। उन्होने कहा कि ढ़िल्लों इससे पहले राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता सहित एसओआई में अहम पदों पर रहे थे। उन्होने कहा कि ढ़िल्लों ने पंजाब सरकार के यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर के तौर पर काम किया ।

    ढ़िल्लों परिवार ने हाल ही में मोहाली में नगर निगम चुनाव जीता है, जिसमें सिमरन की मां निर्मल कौर वार्ड नंबर 15 से चुनाव जीता है।