वर्ल्ड कप फाइनल को देखते हुए इंडियन रेलवे से मुंबई और दिल्ली से अहमदाबाद तक के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों का किराया हवाई सफर के मुकाबले 85 से 90 फीसदी कम है. ये ट्रेनें दिल्ली और मुंबई से शनिवार रात को चलेंगी और रविवार सुबह अहमदाबाद पहुंच जाएंगी.
रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. इस हाई प्रोफाइल इवेंट का गवाह पूरा देश बनना चाहता है. हर कोई चाहता है कि स्टेडियम में जाकर मैच देखे. जिसकी वजह से देश के अलग-अलग शहरों से अहमदाबाद जाने का हवाई किराया काफी महंगा हो गया. जिसे देखते हुए इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. ये ट्रेन दिल्ली और मुंबई से चलाई जा रही हैं. खास बात तो ये है कि अहमदाबाद जाने में आपकी 85 से 90 फीसदी के बीच बचत होगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मुंबई और दिल्ली से कौन सी स्पेशल ट्रेन चल रही है. उनकी टाइमिंग क्या है? उन ट्रेन का किराया कितना है? साथ ही हवाई यात्रा के मुकाबले इन ट्रेनों में सफर करने से आपकी कितनी बचत होगी?
दिल्ली से अहमदाबाद की ट्रेन
शनिवार शाम को दिल्ली से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. ये ट्रेन अगली सुबह पहुंचेगी. मैच के बाद, ट्रेन सुबह 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होगी. ट्रेन में सीट की कीमत एयरलाइन टिकट की तुलना में बहुत कम है. स्लीपर सीट की कीमत 620 रुपए है, जबकि फर्स्ट क्लास एसी सीट की कीमत 3490 रुपए है. 3AC इकोनॉमी और 3AC सीटों की कीमत क्रमशः 1525 रुपए और 1665 रुपए है.
अगर बात दिल्ली से अहमदाबाद के हवाई किराए की करें तो शनिवार शाम की फ्लाइट का किराया 26 हजार रुपए से ज्यादा का है. जबकि रविवार सुबह का किराया 28000 रुपए से ज्यादा है. अगर ट्रेन फर्स्ट क्लास किराए से भी तुलना करें तो आपको 85 फीसदी से ज्यादा की बचत होने जा रही है.
मुंबई से अहमदाबाद की स्पेशल ट्रेन
इसी तरह रेलवे की ओर से मुंबई से अहमदाबाद के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.टीओआई ने डब्ल्यूआर के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर के हवाले से कहा कि ट्रेन नंबर 09001 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल शनिवार को रात 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09002 अहमदाबाद- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल सोमवार को सुबह 4 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेंगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी.
इसी तरह, ट्रेन 09049 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शनिवार रात 11:55 बजे चलेगी और रविवार को सुबह 8:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. सोमवार को सुबह 6.20 बजे ट्रेन नंबर 09050 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल अहमदाबाद से रवाना होगी और दोपहर 2.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी. आईसीसी पुरुष विश्व कप का फाइनल रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.