साउथ सिनेमा की इस साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग पर इसके हीरो अल्लू अर्जुन के फिर से पहुंच जाने के बाद इस फिल्म के इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होने की उम्मीदें फिर से बनने लगी हैं। लेकिन, ये इतना आसान भी नहीं है। फिल्म का काफी पोस्ट प्रोडक्शन अभी बाकी है और फिल्म के तमाम अहम दृश्यों की शूटिंग भी अभी लंबित है। अब ‘अमर उजाला’ को अपने सूत्रों से पता चला है कि फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द पूरी करके इसका पोस्ट प्रोडक्शन अक्तूबर माह में ही पूरा करने की प्लानिंग की गई है। इसके चलते सुकुमार ने फिल्म की शूंटिग के लिए बाकी बची पटकथा को कागजों पर ही काटकर छोटा कर दिया है।निर्देशक सुकुमार और हीरो अल्लू अर्जुन के बीच अनबन की तमाम खबरों के बीच फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग लंबे समय तक अटकी रही है। पहले सुकुमार विदेश से लौटे और उन्होंने फहद फासिल के वे सारे दृश्य पूरे किए जिनमें अल्लू अर्जुन की जरूरत नहीं थी। अब अल्लू अर्जुन भी अपने बाकी बचे दृश्यों की शूटिंग पूरी करने फिल्म के सेट पर पहुंच चुके हैं और सुकुमार के साथ मिलकर फिल्म को जल्द से जल्द पूरी करने के लिए पूरी टीम का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं।फिल्म ‘पुष्पा 2’ पहले 15 अगस्त को ही रिलीज होने वाली थी और ‘अमर उजाला’ ने ही इस फिल्म की रिलीज खिसकने की खबर सबसे पहले ब्रेक की थी। फिल्म की नई रिलीज डेट 6 दिसंबर है और बीते महीने इस बात को लेकर खूब हलचल रही कि ये फिल्म शायद इस तारीख को भी रिलीज न हो पाए। चर्चा इस फिल्म को अगले साल मकर संक्रांति पर रिलीज करने की भी होती रही और इसकी बड़ी वजह रही अल्लू अर्जुन और सुकुमार के बीच बनी अनबन।जानकारी के मुताबिक सुकुमार और अल्लू अर्जुन के बीच जो भी मतभेद थे, वे फिल्म से जुड़े सीनियर लोगों के हस्तक्षेप से सुलझ चुके हैं। और, दोनों ने मिलकर फिल्म को 6 दिसंबर को हर हाल में रिलीज करने की ठान ली है। फिल्म के प्रचार के लिए अल्लू अर्जुन ने अपना नवंबर महीना खाली रखने के लिए अपनी टीम को निर्देश दे दिया है और फिल्म की मार्केटिंग में लगी टीम को इस बारे में अलर्ट कर दिया गया है। फिल्म की अब तक जितनी शूटिंग हो चुकी है, उसका संकलन (एडिटिंग) देखने के साथ साथ सुकुमार बाकी बचे दृश्यों की शूटिंग भी बहुत किफायत के साथ कर रहे हैं।फिल्म ‘पुष्पा 2’ की बाकी बची शूटिंग में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सुकुमार किसी भी दृश्य को बस उतना ही शूट कर रहे हैं, जितने की परदे पर जरूरत है। आमतौर पर सुकुमार हर दृश्य का मास्टर शॉट लेने के बाद उसे अलग अलग कोणों से कई तरीकों से शूट करते रहे हैं लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा जानकारी ये भी मिली है कि बाकी बचे दृश्यों में अब सुकुमार सिर्फ वही दृश्य शूट कर रहे हैं जो फिल्म के लिए अनिवार्य हैं। फिल्म की कहानी की कई क्षेपक कथाएं इसी के चलते सीमित कर दी गई हैं और इसके चलते फिल्म में काम कर रहे कई सहायक किरदारों पर कैंची चल गई है।