संगत व बाबा बचन सिंह जी सहित पूरे संप्रदाय का आभार, जिनके सहयोग से कार्य सफल हुआ: हरमीत सिंह कालका

    नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने आज गुरुद्वारा मजनू का टीला में आटा चक्की के लिए बनाए गए तीन बड़े हॉल कमरे संगत को समर्पित किये।
    इस अवसर पर सरदार हरमीत सिंह कालका ने कहा कि ये कमरे बाबा बचन सिंह व समूची टीम द्वारा तैयार किए गए हैं, जिसके लिए वह बाबा बचन सिंह, बाबा सुरिंदर सिंह और बाबा रवि सहित पूरे संप्रदाय को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की और इन कमरों को तैयार किया। उन्होंने कहा कि यह आटा चक्की पहले टीन के बने शेड के नीचे काम करती थी और अब इसे तीन कमरों में शिफ्ट कर दिया गया है।
    उन्होंने कहा कि संगत द्वारा गुरुद्वारा साहिब में गेहूं दिया जाता है और गेहूं पिसने के बाद आटे को यहां से दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अलग-अलग गुरुद्वारा साहिबों में कड़ाह प्रशादि के लिए भेजा जाता है। तीन कमरों में से एक में गेहूं, दूसरे में चक्की चलेगी और तीसरे में आटा रखा जाएगा.
    उन्होंने कहा कि वह बाबा बचन सिंह जी के साथ-साथ दिल्ली की समूची संगत के आभारी हैं, जिनके बहुमूल्य सहयोग से यह कार्य सफल हो सका।
    इस मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य सरदार अमरजीत सिंह पिंकी और सरदार सर्वजीत सिंह विरक भी मौजूद रहे।