जालंधर : बहुत कम ऐसे लोग होते है जो देश तथा समाज सेवक को प्राथमिकता देते हैं इसी लड़ी में समाज कल्याण को समर्पित अध्यापक एवं समाज सेवक संजीव कपूर द्वारा इस साल भी खून दान देकर समाज कल्याण का कार्य लगातार बदस्तुर जारी हैं।
उन्होने कहा कि हर एक व्यक्ति को साल में खून दान अवश्य देने चाहिए। हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटना में घायल होते हैं। उनको समय पर खून उपलब्ध नहीं हो सकता जिस कारण खून की कमी के कारण दम तोड़ देते हैं। हो सकता है कि हमारे खून के कारण किसी की जिंदगी बच सके। आज गंगा हस्पताल के मालिक डॉ एम पी शर्मा ने उनके इस पुण्य के कार्य की प्रशंसा की।इस मौके पर रामपाल भगत, सुनील कुमार , इत्यादि मौजूद थे।