संदीप को अमेरिका भेजने के लिए 45 लाख में बात हुई और 20 लाख रुपये एडवांस में दिए। 25 नवंबर 2024 को घर से संदीप गया था। जब दिसंबर 2024 वह पनामा का जंगल पार कर रहा था तब उसकी सेहत खराब हो गई थी। 24 जनवरी 2025 को संदीप मेक्सिको बॉर्डर पार करते वक्त पकड़ा गया और अमेरिका पुलिस ने अपनी कस्टडी में रख लिया। संदीप को विदेश भेजने के लिए जो रकम ट्रैवल एजेंट को दी है, उसमें 17 लाख रुपये बैंक से लोन लिया है। आढ़ती से भी पैसे पकड़े हैं। संदीप की मां की करोना समय लॉकडाउन में मृत्यु हो गई थी। संदीप के दो बच्चे हैं और पत्नी गृहिणी है।