जालंधर (विक्की सूरी) : हमारे समाज में महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और हर स्तर पर अपना योगदान करके देश और समाज की तरक्की को प्रशश्त करते हैं । लेकिन इस अतुलनीय योगदान में उनको हर स्तर पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है चाहे वह समाज से मिले अपने घर से मिले अपने सहयोगियों से मिले या किसी अन्य स्तर पर या शारीरिक क्षमता का अंतर हो लेकिन इन सारी रुकावटों के बावजूद महिलाओं ने अपने दम पर जो अपना वजूद बनाया है और अपने और हमारे समाज के स्तर को ऊंचा उठाया है वास्तव में प्रशंसनीय और अतुलनीय है ।

    अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जो की 8 मार्च को विश्व भर में महिलाओं को सम्मान देने का एक अवसर है और भारतीय स्टेट बैंक ने जो कि भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है ,इस अवसर पर महिलाओं को सम्मान देने की एक अनोखी पहल की जिसके तहत भारतीय स्टेट बैंक की समृद्धि शाखा के शाखा प्रबंधक श्री पवन बस्सी ने महिलाओं को सम्मान देने की शुरुआत अपनी शाखा की महिला ग्राहक को पुष्प और मोमेंटो देकर सम्मानित किया उसके बाद महिला डॉक्टर्स के द्वारा एक मेडिकल चेकअप का आयोजन किया। ऐसा करके शाखा ने अपने अंदाज में ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी जोकि महिलाओं का मनोबल ऊंचा करने जैसा है ।

    महिला डॉक्टर्स ने सबका भली भांति चेकप करके उनको स्वस्थ रहने के लिए कुछ नसीहत दी।
    इस अनोखे काम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रवीण अबरोल ने आयोजित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अफसर पर अनु बाली पूजा सोनिया रिया फूलन देवी अंबिका भाटिया अर्चना भाटिया उपस्थित थे
    भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कि तरफ से प्रबंधक श्री पवन बस्सी, श्री नरेश कुमार , श्री धर्मपाल और श्रीमती ममता,जबकि शैली गुप्ता, जतिंदर कौर , जसवीर सिंह एस बी आई वेल्थ से उपस्थित रहे। जबकी डॉक्टर उमा सहगल, डॉक्टर रीना कक्कड़ ने इस अवसर पर सबका मार्गदर्शन किया।