केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने देश के लिए पुलिसकर्मियों की तरफ से दिए गए सभी बलिदानों के लिए उनके प्रति कृतज्ञता जताते कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जो भारत को सुरक्षित रखने के लिए उनके और उनके परिवारों की तरफ से किए गए असीम बलिदानों का सम्मान करता है।
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah pays homage to the martyrs on Police Commemoration Day, at the National Police Memorial. pic.twitter.com/JxIFAvwXLf
— ANI (@ANI) October 21, 2024
सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को नमन’
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करने का मौका मिला है। यही जवान हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं। -50 से +50 डिग्री तापमान में सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, उन्होंने जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनके परिजनों को भी श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं।
#WATCH मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करने का मौका मिला है। यही जवान हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं। -50 से +50 डिग्री तापमान में सीमाओं की सुरक्षा करते हैं…उन्होंने जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनके परिजनों को भी श्रद्धापूर्वक… https://t.co/t7czAqlVYl pic.twitter.com/Os6UZghiw1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2024
वहीं उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, पुलिस स्मृति दिवस पर, मैं अपने कर्तव्य के दौरान अपने सर्वोच्च बलिदान से अमर हुए हमारे शहीदों को नमन करता हूं।वहीं उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, पुलिस स्मृति दिवस पर, मैं अपने कर्तव्य के दौरान अपने सर्वोच्च बलिदान से अमर हुए हमारे शहीदों को नमन करता हूं।
1959 में चीनी सैनिकों ने किया था हमला
बता दें कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों की तरफ से किए गए हमले के दौरान दस पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। तब से, हर साल 21 अक्टूबर को इन शहीदों और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अन्य सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
लखनऊ में सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
लखनऊ में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- देश में सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध पुलिस बलों का समर्पण और साहस सराहनीय है। ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर उन सभी वीर पुलिस कार्मिकों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। जय हिंद!
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde lays a wreath as he pays tribute to Police jawans who sacrificed their lives in the line of duty, on Police Commemoration Day today. pic.twitter.com/yw3V77r0fD
— ANI (@ANI) October 21, 2024