फगवाड़ा: (नरेश पासी,इंद्रजीत शर्मा) फगवाड़ा 10 अक्टूबर प्रसिद्ध लेखाकार प्रदीप गुप्ता विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। सी. ए. फाइनलिस्ट प्रेरणा गुप्ता मुख्य वार्ताकार के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुई। सदस्यों ने उन्हें फूल माला अर्पित कर उनका स्वागत किया वहीं सुकृति रेकी ने उनके जीवन परिचय बाबत सदस्यों को बताया। उन्होंने 52 वी जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि काउंसिल बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित जीएसटी अपीलेट टर्मिनल में अध्यक्ष एवं सदस्यों की योग्यता बाबत कुछ बदलाव किए गए हैं। मिलेट्स फूड प्रोडक्ट जो खुले में बेचा जाएगा उस पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है और पैकिंग में मिलेट्स फूड प्रोडक्ट पर मात्र 5% जीएसटी लगेगा। मानवीय उपयोगिता के लिए अतिरिक्त न्यूट्रल अल्कोहल को जीएसटी से बाहर कर दिया गया है। गन्ने से निकलने वाले मोलासेस अर्थात शीरा को जीएसटी की दर 28% से 5% तक कर दिया गया है ताकि किसानों को उनके मूल्य की अदायगी जल्द से जल्द हो सके। छोटे ट्रांसपोर्टरों को भी राहत दी गई है। जीएसटी में अपील दायर करने की समय सीमा भी अब 31 जनवरी 2024 तक कर दी गई है और परंतु उसमें एक शर्त 12.5% टैक्स एडवांस में देने पर ही अपील दायर की जा सकेगी। इस मौके पर अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर के अतिरिक्त महासचिव मनजीत सिंह कोषाध्यक्ष नवीन कुमार अतिरिक्त कोषाध्यक्ष मनीष उप्पल कार्यकारिणी सदस्य शेखर उप्पल दीप्ति वंशिका मल्होत्रा सुकृति रेखी आकांक्षा नीलम स्नेहलता अंकुश इत्यादि उपस्थित थे संगठन की ओर से वार्ताकार प्रेरणा गुप्ता को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मैडम दीप्ति ने सभी का आभार व्यक्त किया।