मुंबई – चलती रेल में चढ़ने या उतरने की कोशिश करने पर आए दिन हादसे हो जाते है। ऐसा ही एक मामला मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन से सामने आया है। यहां एक यात्री चलती ट्रेन से स्टेशन पर उतरने की कोशिश कर रहा था और तभी अचानक वो गिर पड़ता है और इस के बाद यात्री चलती ट्रेन से भी टकरा जाता है। इसी बीच आरपीएफ कांस्टेबल ने यात्री का हाथ पकड़कर उसे प्लेटफार्म पर सुरक्षित जगह पर खींच लेता है। ये वीडीओ सोशल मीडीया पर काफी वायरल हो रही है।

     

    बता दें कि अक्सर लोग जल्दी के चक्कर में चलती ट्रेन से उतर जाते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। चलती ट्रेन से कूदना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका सबूत है ये वीडियो है। ऐसी घटनाओं से लोगों को सीख लेनी चाहिए और चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।