WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों लोग कर रहे हैं। ऐसे में अगर ऐसा हो की आपका व्हाट्सऐप किसी भी वजह से बंद हो जाए तो आपको जरूर झटका लगेगा। लेकिन आपको बता दें कि अगर आपने 1 नवंबर तक कंपनी के इन नियमों का पालन नहीं किया तो आपका व्हाट्सऐप बंद होना तय है। फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने घोषणा की है कि 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा। अगर आपका व्हाट्सऐप ब्लॉक हो जाता है, तो आप अपने पुराने स्मार्टफोन पर आए मेसेज, फोटो या वीडियो नहीं देख पाएंगे। अगर आपका फोन आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है तो आपके फ़ोन में जल्द व्हाट्सऐप चलना बंद हो सकता है। ऐप निर्माताओं की माने तो जिन लोगों ने स्मार्टफोन को अपडेट नहीं किया होगा वह लोग व्हाट्सऐप का एक्सिस खो सकते हैं। WhatsApp पुराने एंड्रॉयड डिवाइस जो वर्जन 4।0।4 या उससे कम पर चलते हैं उसपर उपलब्ध नहीं होगा। अपडेट न करने वाले लोगों को या तो नया स्मार्टफोन खरीदना होगा या व्हाट्सएप के अलावा किसी और एप्लीकेशन की तलाश करनी होगी। 1 नवंबर 2021 के बाद से WhatsApp केवल उन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जो Android 4.1 (या ज्यादा), iOS 10 (या ज्यादा), KaiOS 2.5.0 (या ज्यादा) पर करेंगे। इसका मतलब पुराने ओएस वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस पर WhatsApp बंद हो जाएगा।