आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल हर जगह हो रहा है। मोबाइल में तो लंबे समय से एआई का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन अब फ्रिज में भी एआई का इस्तेमाल होने लगा है। सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा पेश की है, जिससे अब वे सिर्फ Galaxy Watch ही नहीं, बल्कि AI-पावर्ड फ्रिज की मदद से भी अपना खोया हुआ फोन खोज सकते हैं।

    कैसे काम करता है यह नया AI फ्रिज?

    Samsung के नए Bespoke AI रेफ्रिजरेटर में 9-इंच का होम स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यूजर्स को बस कहना होगा “Hi Bixby, find my phone”, और यह बिक्सबी असिस्टेंट परिवार के प्रत्येक सदस्य की आवाज को पहचानकर सही फोन पर रिंग करेगा।
    यह स्मार्ट फ्रिज सिर्फ फोन ही नहीं ढूंढेगा, बल्कि घर के एयर कंडीशनर या विंडो ब्लाइंड्स को भी वॉयस कमांड के जरिए कंट्रोल कर सकता है। यह सिस्टम रियल-टाइम वेदर डेटा के अनुसार ऑटोमेटिक एडजस्टमेंट भी कर सकता है।

    आने वाले समय में तमाम हो अपलायंंस में भी एआई का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है। तो आपको क्या लगता है कि Samsung का यह नया AI-पावर्ड फ्रिज स्मार्ट किचन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। आने वाले