कनाडा के एडमॉन्टन के एक अपार्टमेंट भवन में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले 20 वर्षीय एक सिख युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।पुलिस का कहना है कि सेंट्रल मैकडॉगल पड़ोस में 106वीं स्ट्रीट और 107वीं एवेन्यू स्थित इमारत के अंदर गोली चलने की आवाज सुनकर अधिकारियों को बुलाया गया, जिसके बाद व्यक्ति को सीढ़ियों पर खून से लथपथ हालत में पाया गया। पुलिस रात करीब 12:30 बजे घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद शव बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आला अधिकारियों ने जांच अपने हाथ में ले ली है। बिल्डिंग में रहने वाली जेसिका मोरादखान ने बताया कि उन्होंने गोली की आवाज नहीं सुनी, लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर बुलाए जाने से करीब 20 मिनट पहले वह फुटपाथ पर सिगरेट पी रही थीं।
उन्होंने बताया कि जब सड़क पर झगड़ा शुरू हुआ तो अपार्टमेंट बिल्डिंग का एक सुरक्षा गार्ड भी उनके साथ बाहर आ गया।उन्होंने बताया कि झगड़े में शामिल एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अंदर आने को कहा और गार्ड के पीछे-पीछे इमारत में चला गया। मोरादखान ने बताया कि कुछ ही मिनटों बाद उसकी रूममेट ने उसे फोन करके बताया कि बिल्डिंग में गोली चली है और हॉल में सुरक्षा गार्ड घायल हो गया है। मोरादखान ने कहा कि इमारत में सुरक्षा संबंधी समस्याएं अक्सर रहती हैं और यहां हमेशा सुरक्षा का अहसास नहीं होता। उन्होंने कहा कि उनके घर से कुछ कदम की दूरी पर हुई हिंसा के बारे में जानना परेशान करने वाला है।