रोहतक आईएमटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह सूचना मिली कि खेड़ी साध से आईएमटी के अंदर आते समय चौक के नजदीक हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक ट्रक आईएमटी के अंदर आ रहा था।

    कड़ाके की ठंड व धुंध जानलेवा साबित हो रही है। वीरवार सुबह छह बजे आईएमटी में चौक के नजदीक सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर में बाइक सवार मायना गांव के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। आईएमटी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

    आईएमटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह सूचना मिली कि खेड़ी साध से आईएमटी के अंदर आते समय चौक के नजदीक हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक ट्रक आईएमटी के अंदर आ रहा था। धुंध गहरी होने के कारण पीछे से आ रही बाइक सीधे ट्रक से टकरा गई। मायना गांव से आईएमटी स्थित कंपनी में ड्यूटी पर आ रहे मायना गांव निवासी प्रदीप व उसका साथी घायल हो गए। उनको राहगीरों ने पीजीआई में दाखिल कराया गया, जहां प्रदीप की मौत हाे गई। अब पुलिस मृतक की पहचान कर परिजनों के बयान दर्ज करेगी। इसके बाद ही पूरे हादसे का पता लग सकेगा।