पश्चाताप के लिए श्री अखंड पाठ के भोग के मौके पर ना पहुंच कर विपक्षी दल ने गुरु को बेदावा किया

    नई दिल्ली, 28 जनवरी: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका व महासचिव स. जगदीप सिंह काहलों ने कहा है कि सरना बंधू परमजीत सिंह सरना व हरविंदर सिंह सरना तथा उनके नये बने साथी मनजीत सिंह जी.के 25 अगस्त को चुनाव परिणाम वाले दिन से संगत द्वारा दिये गए फतवे को रोकने के लिए आतुर थे और अब अंतरिम कमेटी चुनावों के बाद उन्होंने पंथ और पंथक संस्थाओं के खिलाफ अपना दुष्प्रचार और तेज़ कर दिया है।
    यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स. कालका और स. काहलों ने कहा दिल्ली कमेटी चुनावों के लिए पहले दिन से सरना बंधूओं व मनजीत सिंह जी.के ने हमारे खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से तुच्छ हरकतें की। कभी चुनाव चिन्ह को लेकर शोर मचाया व कभी कोई अन्य रूकावट खड़ी कर हमें चुनाव लड़ने से रोकने के असफल प्रयास किये गये। उन्होंने कहा कि जब 25 अगस्त को 46 वार्डों का परिणाम आया तो इसमें हमें 27 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला जबकि सरना बंधुओं की पार्टी को 14 सीटें तथा मनजीत सिंह जी.के की पार्टी को केवल 3 सीटें मिली। इसके बाद को आपशन के सदस्य मिला कर हमारी टीम 30 सदस्यीय हो गई जो सरना बंधुओं व मनजीत सिंह जी.के से बर्दाशत नहीं हुआ तथा इन्होंने कमेटी के गठन के रास्ते में रूकावटें खड़ी करनी शुरु कर दीं और कभी किसी सदस्य का चुनाव तथा कभी किसी मामले पर अदालतों में केस डाल दिए।
    इन दोनों नेताओं ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि एक तरफ 30 सदस्यों वाली टीम है और दूसरी तरफ 14 सीट वाले सरना बंधू तथा 3 सीट वाले जी.के जो अध्यक्ष पद के दावेदार बने बैठे थे पर जब अंतरिम कमेटी के चुनावों के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की मौजूदगी में सदस्यों को शपथ दिलाई गई तो इनके द्वारा चुनाव प्रक्रिया को सुबह 11.30 बजे से लेकर 12 घंटे तक ठप किया गया जिसके बाद 30 सदस्यों ने निदेशक को चुनाव पूरा करने के लिए पत्र लिखा। चुनाव निदेशक की मौजूदगी में चुनाव पूरे हुए जिसमें नई टीम चुनी गई।
    स. कालका ने कहा कि जनरल हाउस में जो कुछ हुआ उसके लिए पश्चाताप के रूप में वह अब तक चुप थे लेकिन विरोधी गुट ने तो पश्चाताप के रूप में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग समागम में शामिल ना हो कर गुरु को बेदावा कर दिया है।
    उन्होंने कहा कि वह हैरान हैं कि 14 सीट तथा 3 सीट वाले कैसे अध्यक्ष बन सकता है? उन्होंने कहा कि सरना बंधू व जी.के जितना चाहे दुष्प्रचार करें, हम इनके साथ उलझन की बजाये संगत के फतवे का सम्मान करते हुए कौम की सेवा जारी रखेंगे तथा आने वाले दिनों में बाला साहिब अस्पताल शुरु करने जैसे अन्य प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे।
    इस मौके पर कमेटी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।