नई दिल्ली, 29 मार्च: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नई कमेटी द्वारा गुरुद्वारा साहिबानों का प्रबंधन और राज्य में धर्म प्रचार का कार्य सुचारू रूप से चल सकेगा।
आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि बीते कल हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी की टीम का चुनाव किया गया जिसमें 35 में से 30 सदस्यों ने पूर्ण बहुमत के साथ नई टीम का चुनाव किया जिसमें सर्वसम्मति से सरदार भूपिंदर सिंह असंध को अध्यक्ष चुना गया, सरदार सुदर्शन सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीबी रविंदर कौर अजराना को उपाध्यक्ष, सरदार सुखविंदर सिंह को महासचिव व सरदार गुलाब सिंह को संयुक्त सचिव सहित संत बाबा बलजीत सिंह दादूवाल को धर्म प्रचार कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव पारदर्शी एवं सर्वसम्मत तरीके से कराया गया, जिसके चलते उन लोगों का मुंह बंद हो गया, जो माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बावजूद कमेटी को सरकारी कमेटी कहकर दुष्प्रचार किया करते थे। अब नवनिर्वाचित टीम के चलते कमेटी प्रशासनिक एवं धार्मिक प्रचार के लिए सही हाथों में चली गयी है।
उन्होंने कहा कि आपने जिस बेबाकी से निर्णय लिया है उससे गुरुद्वारों की व्यवस्थाएं सुचारू ढंग से चलेंगी और सिख धर्म का प्रचार-प्रसार भी बेहतर तरीके से होगा साथ ही जो सिख नशे और ईसाई धर्म की ओर जा रहे हैं उन पर रोक लगेगी।
उन्होंने एक बार फिर टीम को बधाई दी और कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से हर संभव सहयोग हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी को दिया जागा ताकि दोनों कमेटियां बेहतर तालमेल के साथ बढ़चढ़ कर सिख समुदाय की सेवा कर सकें।