फगवाड़ा ( नरेश पासी)-हिंदू धार्मिक त्यौहार कमेटी श्री हनुमान गढ़ी मंदिर फगवाड़ा की और से बलदेव राज शर्मा चेयरमैन की अध्यक्षता में हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी मंदिर प्रांगण में शर्मा परिवार की तरफ से दाल रोटी का लंगर लगाया गया इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, रजनी बाला, संगीता शर्मा, गोपाल शर्मा, मनीष, रजत शर्मा, अमित ग्रोवर, और कोमी सेवक रामलीला कमेटी के प्रधान इंदरजीत करवल, तरसेम लाल सुमन, कृष्ण बजाज, संजू चहल, दीपक भारद्वाज, रवींद्र कुमार नीटा एडवोकेट, हरजिंदर गोगना,विपन शर्मा, विक्रम शर्मा, राजेश पलटा, दविंदर सुमन, राजू कपूर, हरिंदर बिल्ला, निशांत शर्मा, पारस भारद्वाज, अमन काला आदि उपस्थित थे। प्रधान इंदरजीत करवल ने परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया की बधाई दी और कहा कि इस शुभ अवसर पर सभी को मंदिर में नतमस्तक होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए और दान करना चाहिए और कहा कि अगर कोई भी श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में लंगर लगाना चाहता है तो वो कमेटी मेंबरान से संपर्क कर सकता है, लंगर वाले व्यक्ति को कमेटी की तरफ से पूरा मान सम्मान दिया जाएगा, दानी सज्जन दान देकर रसीद जरूर प्राप्त करें