फगवाड़ा(नरेश पस्सी ):- स्थानीय सेट सोल्जर कॉलेज हांदियाबाद में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। दयानंद एंग्लो वैदिक यूनिवर्सिटी जालंधर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे योग प्रशिक्षक मदन मोहन खट्टर ने छात्राओं जल रबर नेति कुंजल त्राटक इत्यादि के साथ-साथ योगासन प्राणायाम एवं ज्ञान की विधि सिखाई।
छात्रों ने अंताक्षरी के साथ-साथ कुछ खेल भी खेली। समापन अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर मंजू शर्मा प्रिंसिपल रितेश कपूर स्टाफ के सदस्यों सरबजीत कौर विक्रम सिंह सिमरजीत सिंह जसप्रीत कौर जसविंदर कौर किमी मनप्रीत कलेर मनीषा राजन रेनू राकेश कुमार ने योग प्रशिक्षक मदन मोहन खट्टर को सम्मानित किया छात्राओं ने अपनी अनुभव सांझा करते हुए कहा कि इन पांच दिनों में उन्होंने जीवन जीने का ढंग सीखा है और वह निरंतर योगासन प्राणायाम को करेंगे वह अपने आप को स्वस्थ बनाएंगे।